Ayodhya

मुख्यमंत्री जी, जिले का एआरटीओ दफ्तर बन गया है भ्रष्टाचार का अड्डा

  • बाबू की कुर्सी संभाले दलाल जरूरतमंदों की जेब पर डाल रहे हैं डाका

अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री जी आपका भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दावा आपके विभागीय अधिकारी फेल करने में लगे हुए हैं। एआरटीओ दफ्तर में दलालों का कब्जा विगत कई सालों से चला रहा है कई सालों से बाबू की कुर्सी पर विराजमान यह दलाल किसी सरकारी बाबू से अपने आप को कम नहीं समझते हैं और आने वाले फरियादी भी इन्हें सरकारी बाबू ही समझते है। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने एक फरमान जारी किया था कि अब सरकारी दफ्तरों में कंप्यूटर एवं दस्तावेजों को कोई भी प्राइवेट कर्मचारी हस्तक्षेप नहीं करेगा। बताते चलें कि एआरटीओ ऑफिस के अंदर सरकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में दलालों का रहता है बोलबाला। किसी भी समय दफ्तर में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी जाकर स्वयं देख सकता है बाबू की कुर्सी पर दलाल कैसे रहते हैं सुसज्जित काम करने के लिए फरियादियों को सबसे पहले इन दलालों से मुलाकात कर सारी मांगे पूरी करनी पड़ती है उसके बाद फिर आगे का काम। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज पांडेय नाम का व्यक्ति एआरटीओ दफ्तर में फिटनेस के काम देखता है। आखिरकार एआरटीओ अपने चहेतो मनोज,उमेश,व,राजन पांडेय जैसे लोगों को क्यों और किस आधार पर रखा गया हैं। क्या यह सरकारी कर्मचारी हैं या फिर कर्मचारियों का चोला पहना दिया गया है। ये एआरटीओ ऑफिस के दलाल अपनी दलाली के बल पर करोड़ों की संपत्तियों के मालिक बनकर अपना दबदबा बनाए हुए हैं। आखिर जब दलाली कर ऑफिस में करोड़ों की संपत्ति बनाया जा सकता है तो ऑफिसों के अधिकारियों की संपत्ति कितने करोड़ की बन सकती है इसका अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं नामुमकिन है। वहीं एआरटीओ ऑफिस में कहीं कोई फिटनेस करते नजर आया, तो कहीं कोई दलाल बाबू बनकर बैठा है और कहीं कोई फाइलों को उथल-पुथल करता नजर आया, और हद तो तब हो गई जब दलालों से भरा पड़ा रिकॉर्ड रूम यह सब देखकर यह साबित हो रहा है कि एआरटीओ दफ्तर सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि उनके पाले हुए दलाल चला रहे हैं।

दलालों को कार्यालय में कार्य से एआरटीओ का इंकार
इस संबंध में जब फोन पर एआरटीओ से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैं किसी को नहीं जानता हमारे छः बाबू हैं तीन बेंडर और इसके अलावा कोई नहीं है आपके पास जो कैमरे में रिकॉर्ड है आपको जहां भेजना हो भेज दीजिए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!