Ayodhya

ट्रैक्टर ट्राली लूट काण्ड का हिस्ट्रीशीटर अपराधी समेत 4 पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,जेल रवाना

अम्बेडकरनगर। थाना अहिरौली क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली लूट करने वाले गिरोह के हिस्ट्रीशीटर अपराधी को मुठभेड़ व अन्य तीन को पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ज्ञात हो कि पिछले 6 फरवरी रात्रि को उस समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था जब मिझौड़ा मिल से गन्ना बेंचकर किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर लौट रहा था जैसे ही वह सूनसान जगह पहुंचा बदमाशों ने उसे रोक कर असलहा दिखाते हुए ट्रैक्टर ट्राली छीन लिया और वहां से लेकर फरार भी हो गये। घटना की सूचना पीड़ित ने किसी तरीके डायल 112 पुलिस को दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस व स्वाट टीम जगह-जगह छापेमारी में जुट गयी। घटना के तीसरे दिन हिस्ट्रीशीटर अपराधी मुन्ना सिंह के ठिकाने पर पुलिस धमक पड़ी जैसे ही उसने टीम को देखा फायर झोंकना शुरू कर दिया। इस दौरान जबाबी फायरिंग में मुन्ना सिंह निवासी मोहर्रमपुर अरती थाना महराजगंज और एक पुलिस के पैर में गोली लग गयी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इनके विरूद्ध कई थानों में गंभीर अपराध दर्ज होना बताया जा रहा है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें कुल्दीप सिंह निवासी रसड़ा थाना महराजगंज,अंकित चौबे निवासी चौबेपुर पूरा कलन्दर,अभिषेक उपाध्याय उर्फ नारायण गजनाई पूरे निशा उपाध्याय का पूरा थाना इनायत नगर यह सभी अयोध्या जनपद के रहने वाले है को पुलिस ने लूट के ट्रैक्टर ट्राली दो बाइक व एक असलहा के साथ दबोच लिया जिन्हें जेल भी रवाना कर दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!