Ayodhya

सीएचसी के निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों से सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। शनिवार की दोपहर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजकुमार और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामानंद सागर द्वारा जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ राजकुमार ने अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए ओपीडी सेवाओं, मरीज भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, एमएनसीयू, एक्स-रे मशीन, प्रयोगशाला, आपरेशन थियेटर, रोगी वार्ड एवं प्रसव कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। अस्पताल में तैनात कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया जिसमें दो लोगों की अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया। स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जन्म के समय पर ही मंत्रा एप पर नवजात शिशु की एंट्री सुनिश्चित करें ताकी शिशु के स्वास्थ्य की बेहतर निगरानी हो सके तथा आगे की योजनाओं का लाभ मिल सके।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!