Ayodhya

आगामी त्योहारों को लेकर इब्राहिमपुर थानेदार ने गणमान्य नागरिकों के साथ की बैठक

 

इल्तिफातगंज,अंबेडकरनगर। थानाध्यक्ष रितेश पाण्डेय ने इब्राहिमपुर थाने में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शबे बारात व महाशिवरात्रि पर्व को शांति के साथ सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष रितेश पांडेय आगामी त्योहारों को शांति के साथ मनाने की अपील की तो वहीं थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए वार्ड के सभासद मौलवी व धर्मगुरु को त्योहारों को शांति, सौहार्द एवं आनंद के वातावरण में आपसी भाई चारे एवं एक दूसरें की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए परम्परागत तरीके से त्योहार मनाने को कहा। इसी बीच क्षेत्र के आए हुए नागरिकों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को थानाध्यक्ष रितेश पांडेय को अवगत कराया। बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिध इरफान अहमद, सुबहान अहमद सभासद, भाजपा सभासद लवकुश पांडेय,मुफ्ती कमरुद्दीन अलनपुर, महमूद अंसारी,महफूज अहमद,फैसल अशरफ,मोहम्मद रफीक,शिव कुमार यादव प्रधान आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!