Ayodhya

छटनी के विरोध में विद्युत संविदा कर्मियों ने बुलन्द की आवाज

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। संविदा पर तैनात 55 साल से अधिक उम्र के विद्युत कर्मियों को हटाने तथा 40 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने के विरोध में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ द्वारा विद्युत उपखंड कार्यालय जलालपुर में जोरदार प्रदर्शन कर छँटनी का विरोध किया गया। संगठन के जिला उपाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने बताया कि दसों साल तक पावर कारपोरेशन में अपनी सेवा दे चुके कर्मचारियों की उम्र का हवाला देते हुए विद्युत निगम द्वारा पेट पर लात मारने का काम किया जा रहा है। जनपद में कुल 927 संविदा कर्मी है जबकि लगभग 5 लाख विद्युत उपभोक्ता है। प्रत्येक उपखंड पर प्रतिदिन 40 नए उपभोक्ता जोड़े जा रहे हैं। कम संसाधनों के कारण पहले ही विद्युत विभाग सही तरीके से सेवा देने में असमर्थ रहा है। ऐसे में छंटनी करने का कोई औचित्य नहीं है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता के माध्यम से विद्युत निगम को पहले ही ज्ञापन भेजा जा चुका है। प्रदर्शन के उपरांत संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आगामी 6 फरवरी को लखनऊ में प्रस्तावित विरोध सभा को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। इस संबंध में अधिशासी अभियंता झब्बूराम ने बताया कि संविदा कर्मचारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन को उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति और छंटनी आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा की जाती है इसमें विद्युत विभाग का कोई रोल नहीं है। इस समय जलालपुर उपखंड के अंतर्गत कुल 156 संविदा कर्मी तैनात हैं जो लगभग 88000 उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान कर रहे हैं।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!