Ayodhya

चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपियों को भेजा जेल

 

अम्बेडकरनगर। जनपद के सम्मनपुर पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से छः शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सफलता पर एसपी ने पुलिस टीम की सराहना की है। सम्मनपुर पुलिस टीम एसपी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए मंगलवार की सुबह सुल्तानगढ़ पुल के पास गस्त पर थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर किस्म के चोर परस कटुई मार्ग पर कार से चोरी का माल बेचने के लिए कहीं जा रहे हैं। पुलिस ने करीब 5ः5 मिनट भोर में जंगलेश्वर मंदिर के पास कार को रुकवाया तो सभी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके सभी को पकड़ लिया। पूछतांछ में इनकी पहचान टांडा कोतवाली क्षेत्र के तेंदुआ पियारेपुर के आनंद कुमार, अकूतपुर के सचिन वर्मा व विशाल वर्मा, बुद्धिपुर के आदित्य तिवारी, एवं थाना अलीगंज के अशरफपुर सादीपुर के विवेक वर्मा, थाना बसखारी के अमिया बाभनपुर के तुषार गौड़ के रूप में हुई है। सभी पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमं दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 16 अद्द बैटरी ,आठ अद्द इनवर्टर, 10 अदद मोटर पंप, एक अद्द स्टेबलाइजर, एक अद्द फ्रिज, एक अद्द सीपीयू सीज सुदा, एक अद्द बलेनो कार यूपी-50-सीसी-2942, एक अदद मोटर साइकिल यूपी-45-एवी-4875, बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव ने बताया कि पकड़े गए सभी 6 लोग शातिर किस्म के चोर हैं। यह चोरी इन्होंने पंचायत भवनों और घरों से की है। मंगलवार को चोरी का माल बेचने की फिराक में थे। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!