Ayodhya

हमदर्द कबीला एसोसिएशन का रक्तदान शिविर आयोजित

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हमदर्द कबीला एसोसिएशन द्वारा सोमवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. के.एन.एस.एम. हॉस्पिटल (पूर्व नाम मेयो हॉस्पिटल), नगपुर रोड में संपन्न हुआ। शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कोतवाल संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जो न केवल किसी की जान बचाने में सहायक होता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे आगे आकर रक्तदान करें और इस पुनीत कार्य में योगदान दें। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में कई समाजसेवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। मुख्य आयोजक एवं सहयोगी मो. इसहाक, मो. सद्दाम, मो. अनसारी, सोनू सिंह, राजकुमार गुप्ता, सुनील सिंह बंटी, मनीष त्रिपाठी और श्वेता गुप्ता ने शिविर की व्यवस्था संभालने, रक्तदाताओं को प्रेरित करने और जागरूकता अभियान चलाने में अहम भूमिका निभाई। इस अभियान के तहत रक्तदान से जुड़े मिथकों को दूर करने और इसके फायदों पर चर्चा की गई। शिविर में चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन ने भी सक्रिय सहयोग दिया, जिससे रक्तदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सकी। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया और लोगों से नियमित रक्तदान करने की अपील की।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!