ट्रक की जोरदार टक्कर से कार सवार की मौत,घटना नेशनल हाइवे बसखारी-टांडा मार्ग की
बसखारी,अम्बेडकरनगर। नेशनल हाई-वे 233 के बसखारी-टांडा रोड पर हजलापुर के पास ट्रक और कार की टक्कर में बीती रात बसखारी निवासी कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति बसखारी का निवासी था। मतृक व्यक्ति अपने चचरे बहन की शादी समारोह व खुद की शादी में भाग लेने के लिए बस्ती जनपद से अपने घर बसखारी आ रहा था। बसखारी निवासी सौरभ मद्धेशिया पुत्र पदुमचंद्र मद्धेशिया रेलवे में डॉक पार्सल पद पर बस्ती में कार्यरत थे। उनकी चचेरी बहन की शादी तीन फरवरी को होनी है। खास बात यह है कि मृतक व्यक्ति सौरभ मद्धेशिया की 12 फरवरी को शादी होनी थी। इन दिनों उनके घर में चचेरी बहन की शादी के सिलसिले में हल्दी और मेंहदी का रस्म भी जारी था। जिसमें शामिल होने के लिए सौरभ मद्धेशिया लिए कार से रात में 9ः30 बजे बसखारी आ रहा था। इस बीच, टांडा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर ट्रक की ओर से पीछे से टक्कर मार देने से कार पलट कर दूसरी साइड में चली गई। दूसरी तरफ से आ रही ट्रक ने भी कार को रौंदते हुए आगे निकल गई। जिससे सौरभ मद्धेशिया गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पर लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घर में दो-दो शादी के माहौल के कारण उत्सव सा माहौल था। एकाएक मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल टांडा कोतवाली क्षेत्र का है। चूंकि गंभीर रूप से घायल पर मृतक को सीएचसी बसखारी में दाखिल कराया गया था। लाश को कब्जे में लेने के बाद बसखारी पुलिस के तरफ से पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है।