लाठी-डण्डों के हमले में घायल दलित की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध मुकदमा
जलालपुर, अंबेडकरनगर। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित युवक पर लाठी से हमला किया गया जिसमें युवक का दाहिना हाथ टूट गया है और उसे काफी चोटें आई हैं। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, चन्द्रेश पुत्र स्व. देवी प्रसाद निवासी ग्राम सेठाकला अपने दरवाजे पर साफ सफाई कर रहा था तभी विपक्षी जयकरन पुत्र जगतू निवासी जल्लापुर थाना मालीपुर अपने हाथ में लाठी लेकर आया और उस पर हमला कर दिया। चन्द्रेश का दाहिना हाथ टूट गया है और उसे काफी चोटें आई हैं। चन्द्रेश ने बताया कि जब वह चिल्लाया तो उसके घर वाले समेत अन्य लोग आ गए और उसकी जान बच सकी। विपक्षी के साथ विपक्षी के घर वाले जयकरन की पत्नी तथा पूरा परिवार भी उन्हें मारने के लिए आए थे। इस दौरान पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने चन्द्रेश की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।