Ayodhya

हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन पर विविध कार्यक्रमों का कल

 

अम्बेडकरनगर। इस्लाम धर्म के आखरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का जन्मदिन 2 फरवरी को नगर व क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। उक्त अवसर पर मस्जिदों व इमाम बाड़ों में महफिल व नजर नियाज का आयोजन धार्मिक संगठनों व अंजुमनो द्वारा किया गया। हुसैनी मिशन द्वारा आयोजित जश्न खामिस-ए-आले इबा कार्यक्रम स्थल को रंग बिरंगी झालरों व गुब्बारो से सजाया गया। नगर के मोहल्ला जाफराबाद स्थित छोटे इमाम बाड़ा व बड़ा इमामबाड़ा में भव्य सजावट की गई। हुसैनी इमामबाड़ा परिसर में हुसैनी मिशन के तत्वावधान में जश्न आफताब-ए-इंसानियत में उलमा-ए-कराम हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे। तीन शाबान (1 फरवरी) की पूर्व संध्या पर मौलाना गजनफर अब्बास तूसी,2 फरवरी को प्रातः10 बजे मौलाना सैयद कमर सुल्तान रिजवी दिल्ली व शाम को 4 बजे मौलाना शाहिद हसन रिजवी मुम्बई तकरीर करेंगे। वहीं 2 फरवरी की रात्रि में मौलाना शाहिद हसन रिजवी, हजरत अबुल फजलिल अब्बास के व्यक्तित्व पर रोशनी डालेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!