Ayodhya
कपड़े की दुकान का ताला तोड़ लाखों की नगदी चोरी
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। नगर क्षेत्र के बीच बाजार के एक प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान में अज्ञात चोर दुकान का ताला खोल कर घुस गए और काउंटर का ताला खोलकर उसमें रखे लगभग तीन लाख रुपया नकद चोरी कर ले गए। मामला नगर क्षेत्र के मठिया मंदिर को जाने वाली मोड के बगल स्थित गोयल साड़ी सेंटर का है। दुकान में बीती रात अज्ञात चोर शटर का ताला खोलकर घुस गए तथा काउंटर का भी ताला खोलकर उसमें रखे तीन लाख रुपए नकदी उठा ले गए। पीड़ित दुकानदार सप्रिय गोयल ने बताया कि बीते शुक्रवार पूरे दिन दुकानदारी कर शाम को शटर का ताला बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो शटर का ताला खुला हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो दुकान का सभी सामान और कपड़ा सुरक्षित था लेकिन जब काउंटर खोला गया तो काउंटर में रखा लगभग तीन लाख रुपए नकदी गायब था।