Ayodhya
मानसिक विकास व मनोरंजन के लिए खेल जरूरी- अजीज अशरफ
टांडा,अंबेडकरनगर। आरिबपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आरिबपुर हीरापुर में सैय्यद अजीज अशरफ के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसके बाद सभी अतिथियों से खिलाड़ियों का परिचय करवाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सैय्यद अजीज अशरफ ने कहा कि खेल से आपसी भाई-चारा बढ़ता है। इसलिए खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल लोगों के जीवन में कई तरह का ऊर्जा का संचार करती है। खेल से मानसिक विकास के साथ-साथ मनोरंजन भी मिलता है। उन्होंने इस आयोजन को लेकर आयोजन समिति के सभी सदस्यों की प्रशंसा की कहाकि ऐसे कार्यक्रमों से समय-समय पर समाज के लोगों को एक साथ बैठने का मौका मिलता है। इस दौरान प्रमुख रूप से जावेद अहमद ,नेता वसीम खान, मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल रहमान, शाहबाज खान आदि लोग मौजूद रहे।