Ayodhya

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

 

अम्बेडकरनगर। नरेंद्र देव इंटर कालेज जलालपुर में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी के संरक्षक में आयोजित पंडित राम सेवक त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा साधू ने स्व. पंडित रामसेवक त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत फीता काटकर परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उद्घाटन मैच छाछु मोहल्ला और चुरेला गांव के बीच खेला गया। चुरैला की टीम पहली बल्लेबाजी करते हुए छः ओवर में 71 रन बनाये। 72 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छाछु मोहल्ला की टीम महज 42 रन पर आल आउट हो गई और यह टीम मैच हार टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दूसरा मैच 8 ओवर का किसी गया। यह मैच नगपुर और चौबेपुरा टीमों के बीच खेला गया ।नगपुर की टीम ने आठ ओवर में 86 रन ही बना सकी पूरी टीम आल आउट हो गई।87 रनों के जवाब में उतरी चौबे का पुरा के खिलाड़ियों ने महज सात ओवर में 87 रन बनाकर जीत हासिल की। कार्यक्रम का संयोजन जिला मंत्री पंकज वर्मा एवं सहसंयोजक आनंद मिश्र ने किया। कमेंट्री सोशल मीडिया प्रमुख शाश्वत मिश्र और स्कोरिंग मृदुल तिवारी ने किया। इस दौरान किसान मोर्चा जिला महामंत्री महेंद्र प्रताप चौहान,जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता संजीव मिश्र, मीसम रजा,मंडल अध्यक्ष प्रवीण गौड़,रविन्द्र भारती,सुरेश गुप्त,जिला प्रतिनिधि सुनील गुप्ता ,नगर महामंत्री विकास निषाद, मंडल महामंत्री विपिन कन्नौजिया,चंद्रमणि द्विवेदी,शरद जायसवाल ,प्रिंस सोनी,उमंग वर्मा,आशुतोष सोनकर,विक्की गौतम,शालू सैनी समेत मौजूद रहे। श्यामसुंदर वर्मा ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी मनुष्य के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। जिसके माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलता है। खिलाड़ी का कोई धर्म, कोई मजहब नहीं होता।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!