सड़क हादसे में मृत युवक के परिजनों ने अज्ञात वाहन पर दर्ज कराया केस
अम्बेडकरनगर। राजेसुलतानपुर पुलिस ने वाहन दुर्घटना में मृत युवक के परिजन की तहरीर पर टेंपो नंबर के आधार पर हिट एंड रन आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के बरौना बांसगांव निवासिनी मलावती पत्नी दुर्गा निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 18 जनवरी को दिन में करीब 12 बजे मेरा पुत्र जितेंद्र निषाद, सिकन्दर पुत्र रमेश और गोपाल पुत्र मेसर रिश्तेदारी से घर आ रहे थे और निकसपुर मोड के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार टेंपो यूपी 45 बीटी 2836 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। टक्कर से पुत्र की तत्काल मौत हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान टेंपो चालक टेंपो लेकर भाग गए। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने टेंपो नंबर के आधार पर हित एंड रन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।