Ayodhya

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का नहर में मिला शव, पत्नी ने 3 पर लगाया हत्या का आरोप

  • पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का लिया जायजा, पुलिस को दिए निर्देश

टांडा,अंबेडकरनगर। घर से निकले युवक का शव नहर में मृत अवस्था में पाया गया जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एसपी व सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी एकत्र की। वही मृतक की पत्नी प्रतिमा सिंह ने तीन व्यक्तियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। प्राप्त विवरण के अनुसार टांडा कोतवाली क्षेत्र बलिया जगदीश पुर निवासी अजय सिंह (38) पुत्र जय प्रताप सिंह शाम को अपने घर से बाजार गया हुआ था लेकिन घर नही लौटा सुबह उसका शव भरहा-बलया जगदीशपुर के निकट नहर में मृत अवस्था मे मिला इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक खेती किसानी का काम करता था तथा पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। वही सीओ व एसपी केशव प्रसाद ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी एकत्र की पुलिस हत्या और आशनाई दोनो विन्दुओ पर जांच कर रही है वही उसकी पत्नी प्रतिमा सिंह ने अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए कहाकि कुछ लोगो जमीन के एग्रीमेन्ट का कागज तैयार करवा लिये थे हस्ताक्षर करने के लिए उसके पति पर दबाव बना रहे थे। एसपी केशव कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया परिजनो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाये एवं सभी एंगिल पर जांच की जा रही मृतक के सिर व गले में चोट लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सब स्पष्ट हो जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!