Ayodhya

जमीन बिक्री का झांसा देकर भूमाफियाओं ने नौकरी पेशा महिला से की ठगी

अम्बेडकरनगर। जमीन खरीद बिक्री का झांसा देकर भूमाफियाओ ने बंगलौर प्रांत में नौकरी कर रही एक महिला से लाखों रुपए ठग लिया।अब भूमाफिया न तो रुपया वापस कर रहा है और न ही जमीन का बैनामा करा रहा है। पीड़ित महिला ने बंगलौर से पुलिस पोर्टल पर भूमाफियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने वही कड़ी कार्यवाही की शिकायत की है। बंगलौर में नौकरी करने वाली पीड़िता शीला देवी पत्नी अनिरुद्ध कुमार जलालपुर कोतवाली के सोहगुपुर गांव की रहने वाली है। उसने पुलिस से की गई शिकायत में लिखा है कि आठ माह पहले मालीपुर थाना के भिसवा चितौना गांव निवासी परमजीत पुत्र जयराम ने अपने गांव में एक जमीन दिलाने का झांसा दिया। प्रार्थीनी उसके झांसे में आ गई और जमीन के बैनामा के लिए खाता में 2 लाख 74 हजार रुपए ट्रांसफर किया और तीन लाख रुपए नगद दिया। जमीन बैनामा की खुशी में उसे 17000 रुपए की मोबाइल समेत हजारों रुपए का सामान दिया। इस दौरान उक्त भूमाफिया आज कल जमीन देने की बात करता रहा किन्तु किसी बात पर खरा नहीं उतरा। अब जब उक्त परमजीत से रुपया वापसी की बात की जाती है उसके घर जाया जाता है तो विपक्षी के साथ ही उसका भाई अमरजीत उसकी पत्नी मधुबाला दूसरा भाई समरजीत और पिता जयराम पुत्र बरसाती गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!