Ayodhya

पीएमश्री अलीगंज बालक नगर क्षेत्र टांडा में कैरियर काउंसलिंग मेले का हुआ आयोजन

 

टांडा ,अम्बेडकरनगर। पीएमश्री अलीगंज बालक नगर क्षेत्र टांडा में आयोजित ष्कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग मेला में सैकड़ों छात्रों और अभिभावकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न कैरियर विकल्पों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करना था। मेले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, डॉ आशीष कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉ सिंह ने विशेष रूप से छात्राओं की काउंसलिंग की और उन्होंने विभिन्न कैरियर संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ष्शिक्षा और आत्मनिर्भरता के माध्यम से समाज में सशक्त भूमिका निभाई जा सकती है। सही कैरियर चुनने के लिए आत्म विश्लेषण और मार्गदर्शन दोनों आवश्यक हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे खण्ड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव ने कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। और सही मार्गदर्शन के बिना कैरियर का सही चुनाव करना कठिन हो सकता है। इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं । समाजसेवी कासिम अंसारी ने शिक्षा के महत्त्व पर जोर देते हुए कहा कि हर छात्र में प्रतिभा छिपी होती है जरूरत है उसे सही दिशा देने की। कार्यक्रम को सभासद मोहम्मद शाहिद, तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका खदीजा खातून ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों की काउंसलिंग अधिशाषी अधिकारी डॉ आशीष कुमार सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव द्वारा की गई एवं उनके कैरियर टेस्टिंग, व्यक्तित्व विकास, सरकारी योजनाओं की जानकारी और स्कॉलरशिप अवसरों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। छात्राओं ने आईएएस, बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में मार्ग दर्शन प्राप्त किया अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और इसे छात्राओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा ताकि छात्रों को उनके कैरियर पथ पर सही दिशा मिल सके। मेला में शिक्षा मित्र सीमा नाग, गुलशन नूरी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा राहुल कुमार, फिरोज अहमद, समीर अयाज, शाहबाज आदि ने संबोधित किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!