किराने की दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना
टांडा,अंबेडकरनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के तिवारी पुर चौराहे पर स्थित किराने की दुकान से हुई चोरी के मामले में प्रकाश में आये अभियुक्त लवकुश पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी डुहिया टांडा को सब इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मौर्य मय हमराह उपनिरीक्षक राकेश खरवार, हेड कांस्टेबल ध्रुवराज यादव, कांस्टेबल अजीत प्रजापति, कांस्टेबल अभय गुप्ता, का. अमित कुमार मौर्य ने शाहपुर कुरमौल तिवारीपुर चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया है अभियुक्त ने पूछतांछ में बताया कि साहब मैं नशा करने का आदी हूँ, मेरे पास नशा करने का पैसा नहीं था और मुझे काफी तलब लग रही थी इसलिए साहब 18,19 जनवरी की रात डुहिया तिवारी पुर चौराहे के पास एक परचून की दुकान मे पीछे की तरफ से टीन शेट को उठाकर मैं और अविनाश वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा निवासी चकसंसारी हसनपुर सुन्थर व उसके दो अन्य साथी दुकान के अन्दर घुसे थे हम लोगों ने सोचा था कि बड़ी दुकान है। अच्छा खासा पैसा मिल जायेगा तो हम लोगों का काम बन जायेगा। लेकिन हम लोगां ने काफी खोजा उसकी दुकान मे कुछ नहीं मिला गल्ले में कुछ सिक्के मिले जो हम लोगो ने चुरा लिए। और फिर दुकान में रखा सिगरेट की कुछ डिब्बी, कमलापसन्द की कुछ पैकेट, काजू, बादाम के पैकेट व कुछ अन्य किराना का सामान हम लोगों ने चुराया जिसमे से मुझे कुछ सामान बटवारे मे सिक्के व कुछ पान मसाला के पैकेट मिले।