आउटसोर्सिंग कंपनी के शोषण से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का कंपनी द्वारा लगातार शोषण किया जा रहा है। ताजा मामला नगर पालिका परिषद से सामने आया है जहाँ कंपनी द्वारा कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के पीएफ का पैसा उनके वेतन से काट लेने के बावजूद भी पीएफ के खाते में जमा नहीं किया जा रहा है। मामला नगर पालिका परिषद का है। नगर पालिका ने कार्य करने के लिए 2021 में रेखा सिक्योरिटी कंपनी को टेंडर जारी करते हुए उसके माध्यम से 119 कर्मचारियों को नियुक्त किया था जो तीन वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं नगर पालिका दे रहे हैं। कंपनी द्वारा आए दिन कार्य कर रहे कर्मचारियों के वेतन में विसंगति, पीएफ का पैसा न जमा करने जैसी अन्य शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं जिसकी शिकायत नगर पालिका में तैनात कर्मचारियों द्वारा अपने उच्च अधिकारियों से करते हुए बताया गया कि बीते लगभग 6 महीने से कंपनी द्वारा खाते से पीएफ का पैसा तो काट लिया जाता है लेकिन कंपनी द्वारा पीएफ खाते में जमा नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों की शिकायत पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह ने नोटिस जारी करते हुए तत्काल कर्मचारियों के पीएफ का पैसा जमा करने का आदेश जारी किया था लेकिन कंपनी के मैनेजर की मनमानी और अड़ियल रवैए के कारण कर्मचारियों के पीएफ का पैसा अभी तक जमा नहीं किया गया। इस संबंध में जलालपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी को कई बार नोटिस जारी कर पीएफ का पैसा जमा कराने को कहा गया था लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा पीएफ का पैसा जमा नहीं किया गया है जिसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।