Ayodhya

झटका मशीन से वृद्धा की मौत मामले में किसान के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की कार्यवाही

 

अम्बेडकरनगर। खेत में जानवरों के लिए हरा चारा और बथुआ आदि खोजने निकली महिला की झटका मशीन से हुई मौत पर पुलिस ने किसान के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया दुर्घटना जलालपुर कोतवाली के कैथा गांव में बीते मंगलवार को घटित हुई है। गांव निवासिनी शोभावती उम्र 55 पत्नी ओमप्रकाश मंगलवार दोपहर को खेत की तरफ पशुओं का चारा आदि के व्यवस्था को गई थी। गांव निवासी रक्षा राम पुत्र रामलखन अपने खेत के चारों तरफ लोहे का तार घेरकर जानवरों से फसल की रक्षा के झटका मशीन लगा दिया है। जिसमें हर वक्त करंट बहता रहता है। मंगलवार दोपहर को महिला तेज करंट झटका मशीन की चपेट में आ गई और उसकी असामयिक मृत्यु हो गई। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने झटका मशीन लगाने वाले किसान के विरुद्ध गैर इरादतन हटाया की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!