Ayodhya
घर से लापता युवती की मां ने दर्ज कराया गुमशुदगी
अम्बेडकरनगर। घर से लापता युवती की माता की तहरीर पर गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अकबरपुर कोतवाली के एक गांव की महिला ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 20 जनवरी की सुबह आठ बजे के करीब बेटी घर से कही गई थी। जब वह वापिस नहीं आई तो उसकी हर संभव स्थान पर खोजबीन और पता किसी गया किन्तु उसका कुछ पता नहीं चला। बेटी की उम्र लगभग 17 वर्ष है वह जींस का पेंट और टॉप पहनी है। लंबाई लगभग 5 फुट और पैर में चप्पल और पायल है। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया किशोरी की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दी गई है।