अलग-अलग हादसे में दो की मौत,परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस
अम्बेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई दुर्घटना में मृत परिजनों की तहरीर पर अज्ञात और ज्ञात वाहन नंबर के आधार पर हिट एंड रन आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। पहली घटना अकबरपुर कोतवाली के गोहान्ना चौराहे के पास घटित हुई थी। बसखारी थाना के बेला परसा गांव निवासी माधव प्रसाद पुत्र सुखई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका नाती शौरभ पाल पुत्र रमेश अपने घर बरधा भीउरा गोदामिया से गोहान्ना चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराने गया था। इसी दौरान महरुवा की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। आसपास के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक के विरुद्ध हिट एंड रन आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरी घटना अकबरपुर अयोध्या मार्ग स्थित शिव बाबा के पास घटित हुई थी। अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना के दहलवा अमसिन गांव निवासी बुद्धिराम पुत्र श्यामलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दो जनवरी को उसकी पत्नी यशोदा देवी बाइक चालक सुदेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद के पीछे बैठकर अपनी बहन के घर से वापस अपने घर लौट रही थी। जब वे शिव बाबा पराग डेरी के पास पहुंचे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक चालक को हल्की और पत्नी के सिर में गंभीर चोटे आई। एंबुलेंस से गम्भीर अवस्था में पत्नी को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया गया। वहां से स्थिति गंभीर होने पर लखनऊ भेज दिया गया किन्तु रास्ते में तीन जनवरी को मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध हिट एंड रन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।