Ayodhya

मछली बेचकर जा रहे व्यापारी के साथ मारपीट प्रकरण में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 

अम्बेडकरनगर। प्रतिस्पर्धा में मछली बेचकर लौट रहे व्यक्ति के साथ की गई मारपीट आदि के मामले में टांडा कोतवाली पुलिस ने दो ज्ञात और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। टांडा थाना के खलीफतपुर ब्राहिमपुर कुसुमापुर निवासिनी पूजा जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति मछली बेचता है। 21 जनवरी शाम 7.30 बजे वह दुकान बंदकर घर जा रहे थे गांव के नजदीक अलीगंज थाना के दादनपुर निवासी पंकज पुत्र राजितराम टांडा का सर्वेश उर्फ छोटू पुत्र आज्ञाराम अपने अज्ञात साथी के साथ घात लगाए खड़ा था। जैसे ही पति उसके पास पहुंचे वह लाठी डंडा से पीटने लगा। पिटाई से पति का दोनों हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोटे आई। हल्ला गुहार पर जब तक अन्य लोग पहुंचते उक्त दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मेडिकल कॉलेज टांडा में इलाज जरी है। पूजा की तहरीर पर दो ज्ञात और एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!