Ayodhya

प्रधानमंत्री आवास में अपात्रता की जांच टीम पर बरस रही है विभाग की कृपा

 

अम्बेडकरनगर। भियांव ब्लॉक के शिवपाल गांव में प्रधानमंत्री आवास के अपात्र लाभार्थियों को पात्र दिखाकर भ्रष्टाचार में संलिप्त टीम के सदस्यों के विरुद्ध शिकायत सही मिलने के बाद पूरा तंत्र उन्हें बचाने में जुट गया है। शिकायतकर्ता द्वारा बार बार की जा रही शिकायत पर बीडीओ भियांव ने टीम के सदस्यों के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगा किन्तु उनके विरुद्ध कार्यवाही करने से बच रही है। सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जहां अपात्रों से वसूली और पात्र अपात्र का खेल खेलने वाले टीम के सदस्यों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। विदित हो कि भियांव ब्लॉक के शिवपाल ग्राम पंचायत में कुल 18 अपात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने की शिकायत गांव की विजय लक्ष्मी, सुनीता, करुण प्रकाश समेत अन्य ने संयुक्त रूप से की थी।इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री दरबार जिलाधिकारी समेत अन्य से भी की गई किन्तु ब्लॉक प्रशासन ने अपात्रों को हर संभव बचाने का प्रयास किया और इनके पात्र दिखाने के लिए अवैध वसूली की गई। मुख्यमंत्री दरबार आदि पर की गई शिकायत की जांच तीन सदस्यीय टीम द्वारा की गई जिसमें एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार दुबे के साथ दो अन्य शामिल रहे।उक्त अधिकारियों द्वारा कुल तीन बार जांच की गई और इनके द्वारा अलग अलग रिपोर्ट लगाई गई। तदोपरांत जिलाधिकारी ने इसकी जांच उपजिलाधिकारी जलालपुर से कराई तो कुल 12 लाभार्थियों को अपात्र दिखाया गया। आपात मिलने के बाद इन सभी से वसूली की नोटिस जारी की गई किन्तु वसूली लटकाई गई। बार बार शिकायत पर बीडीओ भियांव अंजली भारती ने टीम के तीनों सदस्यों जो वर्तमान में अलग अलग जनपदों में तैनात है उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। कई माह बीत गए ब्लॉक प्रशासन न तो अपात्रों से वसूली कर पाया और गलत रिपोर्ट देने वाले तीनों जांच अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही ही की गई।अब मामला अपर जिलाधिकारी के पास पहुंच गया। अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने बताया कि कार्यवाही के लिए बीडीओ को आदेशित किया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!