Ayodhya
एएसपी ने पुलिसकर्मियों संग पैदल मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा
अम्बेडकरनगर। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव ने मालीपुर पुलिसकर्मियों के साथ पैडल गश्त किया। उन्होंने जलालपुर मार्ग स्थित शराब ठेका अकबरपुर स्टेट बैंक रेलवे स्टेशन रोड के साथ ही शाहगंज रोड पर पैदल गश्त कर स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। उन्होंने पैदल गश्त के बीच बताया कि शाम को पैदल गश्त करने से जहां दुकानदारों में सुरक्षा का एहसास होता है वहीं अपराधियों में डर पैदा होती है।इसके अलावा पैदल गश्त से पुलिस चुस्त दुरुस्त रहती है। इस अवसर पर मालीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।