Ayodhya

सद् भावना खिचड़ी भोज सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

 

श्रवणक्षेत्र, अम्बेडकरनगर। कटेहरी विकास खण्ड के अन्तर्गत पियारेपुर अन्नावा हनुमान मंदिर के प्रांगण में सद् भावना खिचड़ी भोज सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह, संगम पांडेय ,बाबा, की अध्यक्षता आयोजित किया गया, शिव बाबा शिक्षण संस्थान अन्नावा पियारेपुर के छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो बहुत मनमोहक प्रस्तुति थी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगम पांडेय बाबा द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज यह केवल एक खिचड़ी भोज नहीं हर समाज के लोगों को साथ लेकर चलने का उद्देश्य है। संगम पांडेय की तरफ से, सभी मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह भाजपा, अनुपम पांडेय श्रवण क्षेत्र न्यास अध्यक्ष, कक्कू पांडेय, बलभद्र मिश्र, सुनील मिश्र, महेंद्र उपाध्याय ,नागेन्द्र यादव उर्फ नन्दू यादव ,विनय पांडेय, मनोज मिश्र मौजूद रहे। सभी साधू संतों को फूल माला पहनाकर,साल भेंट कर सम्मानित किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!