नकदी व जेवरात लेकर पत्नी फरार,पति ने लगाई गुहार
टांडा,अंबेडकरनगर। एक व्यक्ति की पत्नी को नगदी और जेवर के साथ घर से बहला-फुसलाकर रिश्तेदार द्वारा भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित पति ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक खासपुर रसूलपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया कि वह रोजी-रोटी के सिलसिले में फर्नीचर का काम करने के लिए बीते दिनों बनारस गया था जब घर वापस आया तो इस बीच संतोष विश्वकर्मा पुत्र दूधनाथ निवासी महमूदपुर डाड़ी थाना इब्राहिमपुर जो उसके रिश्ते का है। इसी बीच उसकी पत्नी को संतोष विश्वकर्मा घर पर आकर बहला फुसला कर भगा ले गया। प्रार्थी की पत्नी अपने साथ 5 थान जेवर व 30 हजार रुपये भी साथ ले गयी है। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।