Ayodhya
तहसीलदार टाण्डा कोर्ट में भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं का बहिष्कार
टांडा,अंबेडकरनगर। टाण्डा बार एसोसिएशन, टाण्डा के तत्वाधान में अधिवक्ताओ का प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी डा. शशिशेखर से मिला और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में बताया कि टाण्डा अधिवक्ता संघ द्वारा गठित कमेटी द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता होने एवं कमेटी द्वारा जांच आख्या आने तक तहसीलदार टाण्डा के न्यायालय का बहिष्कार रहेगा। तहसील टाण्डा में नीचे से लेकर ऊपर तक प्रत्येक पटल पर व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए अधिवक्ता प्रजातांत्रिक ढंग से आंदोलनरत रहेंगे। ज्ञापन देने वालो में अध्यक्ष मुकीम एडवोकेट, संजय सिंह,हेलाल अशरफ, शाहिद एडवोकेट, सुभाष दिक्षित, दिलीप मांझी, अब्दुल माबूद,रक्षा राम वर्मा,शरद वर्मा,राम प्रसाद श्रीवास्तव, आदि रहे।