Ayodhya

तेज रफ्तार डंफर से कुचलकर छात्रा की मौत,आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर शव को रख किया प्रदर्शन

 

अम्बेडकरनगर। तेज रफ्तार डंफर ने विद्यालय से साइकिल लेकर निकली छात्रा को रौंद दिया। छात्रा की दुर्घटना देख वहां भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर कर इधर उधर हटाने का प्रयास किया किंतु भीड़ त्वरित कार्यवाही की मांग कर सड़क पर डटी रही। इस दौरान मालीपुर अकबरपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए और विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाकर बेटी के शव के साथ बैठ गए। मौके पर सीओ के साथ जलालपुर समेत अन्य थाना की पुलिस पहुंच गई है। दुर्घटना बुधवार दोपहर को मालीपुर चौराहे के समीप विद्यालय के सामने अकबरपुर मार्ग पर घटित हुई। मालीपुर थाना क्षेत्र के भीसवा चितौना गांव के हरिश्चन्द्र तिवारी की पुत्री दृष्टि मालीपुर चौराहा स्थित महारानी गीता देवी इंटर कॉलेज की कक्षा 8 की छात्रा थी। दोपहर में छुट्टी होने के बाद वह साइकिल लेकर जैसे ही सड़क पर आई शाहगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से छात्रा साइकिल लेकर वही गिर पड़ी और सिर क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना देख अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने छात्रा का शव उठाने का प्रयास किया किंतु भीड़ के आक्रोश के आगे सफल नहीं हुए। मौके पर छात्रा के परिजन घटना स्थल पर मौजूद है। दुर्घटना कर भाग रहे डंपर को अकबरपुर कोतवाली के मरैला के पास पकड़ लिया गया। मौके पर उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल,सीओ अनूप कुमार सिंह कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह समेत अन्य थाना की पुलिस वार्ता कर रही है। दोनों तरफ जाम लगा हुआ है।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!