Ayodhya

छापेमारी में गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने दिखाई जेल की राह

 

टांडा,अंबेडकरनगर। मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय चलान कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी का. हरसोविन्द, का. सर्फराज अली द्वारा फुलवरिया हाईवे के पास बूथ से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं. 13/25 धारा 69/352 बीएनएस में वांछित अभियुक्त सलीम जावेद पुत्र स्व. याकूब निवासी सिकन्दराबाद थाना को टाण्डा को गिरफ्तार किया गया जिसमे आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को न्यायालय चलान कर दिया पूछतांछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका वादिनी मुकदमा के साथ शारीरिक संबन्ध था। किन्तु अभियुक्त पूर्व से ही शादी शुदा था इसलिए उसने वादिनी मुकदमा से शादी करने से इन्कार कर दिया और उसके बाद लगातार वादिनी मुकदमा के संपर्क में रहा और उसके साथ लगातार शारीरिक संबन्ध बनाता रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!