राजस्व टीम के जमीन पैमाइश दौरान कार से उतरे लोगों ने एक को धमकाया
अम्बेडकरनगर। राजस्व टीम द्वारा की जा रही पैमाईश के दौरान कुछ लोगो द्वारा कार से उतरे एक व्यक्ति को गाली गलौज देकर अपमानित करने के मामले में अहिरौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अहिरौली थाना के तिवारीपुर पियारेपुर गांव निवासी सत्य प्रकाश मिश्रा पुत्र सूर्यप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 12 जनवरी को दोपहर 1.20 बजे के करीब वह अपनी कार से सामान और दवा लेकर आ रहा था।इसी समय सिप्पु मिश्र पुत्र दशरथ मिश्र के घर के पास राजस्व टीम पैमाईश कर रही थी। राजस्व टीम के अधिकारियों को देख जैसे कार से बाहर निकला वहां मौजूद विपक्षी सच्चिदानंद मिश्र पुत्र चंद्रभान मिश्रा, सुकीर्ति पत्नी चंद्रभान अनायास गाली-गलौज देकर जान से मारने की धमकी देने लगे। तत्समय वहां मौजूद दिवाकर, दशरथ, पंकज के साथ लेखपाल आदि मौजूद रहे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त पति पत्नी के विरुद्ध गाली-गलौज और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।