पैथोलॉजी सेंटर में घुसकर मारपीट के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा
अम्बेडकरनगर। पैथोलॉजी सेंटर में घुस कर संचालक और बीच बचाव करने वाले के साथ मारपीट तोड़फोड़ करने वाले चार महिला पुरुष के विरुद्ध अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मारपीठ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर कोतवाली के मालीपुर रोड के बी मार्ट के सामने के निवासी अभिषेक त्रिपाठी पुत्र ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह लाल पैथ नाम से पैथॉलाजी चलाता है। कोतवाली के संघतिया निवासी कृष्ण कुमार पुत्र रामलाल प्रतिदिन दुकान के सामने अपना ई रिक्शा खड़ा कर ठेका पर शराब पीने चला जाता है। घंटों वापस नहीं आता है जिससे ग्राहकों को अपना वाहन खड़ा करने में दिक्कत होती है। इसी वजह से उसकी दुकानदारों से नोक झोंक होता रहती है। बीते दिनों 5.30 बजे वह अपना ई-रिक्शा दुकान के सामने खड़ा कर ठेका में शराब पीने चला गया। वह झगड़ा करने के मूड में था और कुछ महिलाओं और अज्ञात को साथ लय था। जब वह शराब पीकर वापस लौटा दुकान के सामने खड़ा होकर पेशाब करने लगा। जब इसका विरोध किया गया तो वह माया और छाया पुत्री राम दास , यशोदा पत्नी राम तीरथ को लेकर दुकान में घुस गया और मेरे साथ मारपीट करने लगा। मारपीट देखकर पड़ोसी दुकानदार गुलाम मैनुद्दीन बिच बचाव को आए उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दुकान में रखा सामान तोड़ने फोड़ने लगे जिससे लगभग 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ। इस दौरान कृष्ण कुमार के साथ ज्ञात चार के साथ अज्ञात चार पांच लोग आ गए। पैथॉलाजी संचालक की तहरीर पर चार ज्ञात और चार पांच अज्ञात के विरुद्ध दुकान में घुस कर मारपीट तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आदेश दिया गया है।