प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी पर आरोपी का चालान
अम्बेडकरनगर। बाजार में भाजपा सरकार, देवी देवताओं,प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया। उपजिला मजिस्ट्रेट ने इसके इस कृत्य को देखते हुए 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। कटका थाना के रफीगंज बाजार निवासिनी मोहम्मद जव्वार पुत्र अब्दुल रहमान मकर संक्रांति के दिन रफीगंज बाजार में भाजपा सरकार और नेताओं के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी कर रहा था जिसका वीडियो कुछ लोगो ने बना लिया और वीडियो कटका थानाध्यक्ष को पोस्ट कर दिया। वीडियो मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाई और उसे शांति भंग में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि आरोपी वीडियो में अनाप शनाप नियम और कानून विरुद्ध बयानबाजी बाजार में कर रहा था जिससे माहौल बिगड़ सकता था। उसे शांति भंग में उपजिला मजिस्ट्रेट जलालपुर की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।