Ayodhya

जल जीवन मिशन के कार्यों में धीमी प्रगति पर डीएम ने कार्यदाई संस्था को लगाई फटकार

 

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत संचालित निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की फेजवार,ब्लॉकवार एवं योजनावार गहन समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्धारित समय पर परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु अपेक्षित दैनिक प्रगति कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा चेतावनी देते हुए कार्यदायी संस्थाओं को प्रत्येक परियोजना पर अलग-अलग टीमों, अधिक से अधिक मानव संसाधन एवं मशीनरी लगाकर समस्त कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर कार्य करने वाली एजेंसी विंध्या टेलीलिंक लिमिटेड को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही हेतु शासन स्तर पर पत्राचार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने योजनावार कार्य कर रहें कार्मिकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर नल परियोजना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है और इस परियोजनाओं का उद्देश्य जन सामान्य को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। अतः सभी परियोजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता व जेई को नियमित परियोजना स्थलों का भ्रमण करने तथा कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं तीव्र गति से करना सुनिश्चित करने तथा रोजाना के प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जेई को रोजाना फील्ड में रहकर कार्य में गति एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अधिशासी अधिकारी जल निगम ने प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 571 ओवर हेड टैंकों के सापेक्ष 98 ओवर हेड टैंकों का कार्य पूर्ण हो चुका है और इन्हें क्रियाशील कर दिया गया है, इसी के साथ ही 60 ओवर हेड टैंकों का कार्य फिनिशिंग स्तर पर है। जिलाधिकारी ने अब तक पूर्ण हो चुके ओवर हेड टैंकों की सूची उपलब्ध कराने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी जल निगम ने बताया कि कुल लक्ष्य के सापेक्ष 93 प्रतिशत हाउस कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया इसमें से रेंडमली परियोजना का टीम बनाकर भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ और जिला विकास अधिकारी को हैंडओवर हेतु पोर्टल पर अपलोड परियोजनाओं का शीघ्र स्वयं भौतिक निरीक्षण कर नियमानुसार हैंडओवर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला पंचायती राज्य अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एक्सईएन विद्युत सहित संबंधित कार्यकारी संस्था के पदाधिकारी एवं समस्त ब्लॉकों के जेई जल निगम उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!