मालीपुर पंचायत भवन में अराजक तत्वोें का ताण्डव, प्रधान पति पर जानलेवा हमले की आशंका
अम्बेडकरनगर। थाना मालीपुर क्षेत्र के स्थानीय ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन पर अराजक तत्वों द्वारा ताण्डव व तोड़फोड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें प्रधान पति पर जानलेवा हमले की आशंका जतायी जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना शनिवार देर रात्रि 10-11 बजे की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार पंचायत भवन पर उक्त समय में लगभग आधा दर्जन अराजक तत्व बाइक से पहुंचे जिनके द्वारा चहर दीवारी कूदकर पंचायत भवन में प्रवेश किया गया। इस दौरान वहां परिसर में एक परिवार जो काफी दिनों से रह रहा है,के महिला द्वारा खटपट की आवाज सुनकर शोर जैसे ही मचाया अराजक तत्व उनकी आवाज बंद करने में दौड़ा लिये जिससे वे भयभीत हो गये लेकिन आस-पास के किसी ने प्रधान माया यादव के मोबाइल पर काल किया। इसके पश्चात माया यादव पंचायत भवन से थोड़ी दूर स्थित आवास से निकल पड़ी। एक-एक कर लोगों के वहां तक पहुंचने में सभी अराजक तत्व उसी चहर दीवारी के ऊपर से फांदकर वहां से फरार हो गये। प्रधान माया यादव के अनुसार उनके पति चन्द्रशेखर यादव उर्फ चुनमुन जो प्रतिनिधि है पर जानलेवा हमले की नियत से अराजक तत्व पंचायत भवन पर हमलावर हुए थे किन्तु उनके घर पर होने से वे मंशा में कामयाब नहीं हुए लेकिन इन अराजक तत्वों ने आक्रोशित होकर दर्जन भर गमले जिनमें कई किस्म के पेड़ लगे थे साथ ही तीन कुर्सियां और पंचायत भवन गेट के शीशे सभी को तोड़कर चकना-चूर कर दिया जिसमें लगभग 25 हजार की छति हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना रात्रि में ही डायल 112 पर दी गयी। इसके बाद पहुंचे पुलिस कर्मियों ने छानबीन की और फिर प्रातः हल्का दरोगा ने हमराही सिपाहियों के साथ घटना की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि मामले में तहरीर दी गयी है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।