जमीन पर सामान रखने के विवाद में धारदार हथियार से हमला ,दो गंभीर
टांडा,अंबेडकरनगर। मामूली विवाद में दबंगों ने दो लोगो की जमकर पिटाई की जिससे वह लहुलुहान हो गये पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अच्छेलाल पुत्र श्रीराम सरन निवासी ग्राम वेला परसा ने थाना बसखारी मे तहरीर देकर बताया कि उसके परिवारीजन खेत में गये थे केसरी प्रसाद पुत्र मोल्हू द्वारा खेत में कूड़ा और लकड़ी रख रहे थे कई दिनों से मना किया जा रहा था कह रहे थे हटा लेंगे इसी बात को लेकर केसरी और परिवार में कहासुनी हो रहा था उसी बीच में अचानक समय लगभग सुबह 10ः3 वजे विपक्षी राम आशीष पुत्र सभाजीत और शाहिल पुत्र राम अशीष ने लाठी डंडा और धार दार पेंच से आनन्द सेन पुत्र छोटे लाल और अमन पुत्र अच्छे लाल को सिर पर मारा दोनों लोगों को सिर फट गया और खून बहने लगा जिससे अमन पुत्र अच्छेलाल वेहोस होकर गिर गया और विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। मामले मे मे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।