Ayodhya
दबंगों से पिटाई का शिकार पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
टांडा,अंबेडकरनगर। बिना किसी कारण के दबंगो ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। अर्जुन पुत्र राम केवल निवासी फूलपुर बादशाहपुर ने थाना कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि एक दिन पूर्व विपक्षीगण राम केवल पुत्र अगन, अतुल पुत्र राम केवल, गुड्डू पुत्र राम केवल निवासीगण फूलपुर द्वारा गाली-गलौज देते हुए ईटा गुम्मा व लाठी से प्रार्थी को बुरी तरह से मारना पीटना जिससे प्रार्थी का सर फट गया और खून का रिसाव भी हो रहा है। तथा शरीर मे काफी चोटे आयी है। प्रार्थी को विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। मामले मे पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।