डंपर और बाइक की भिड़न्त में युवक गंभीर,चालक फरार
टांडा,अम्बेडकरनगर। डंपर और मोटर साइकिल की टक्कर में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि डम्पर चालक फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल दोनो युवको को मेडिकल कालेज सद्दरपुर पहुंचाया जहां दोनो का इलाज चल रहा है वही पुलिस डम्पर चालक की तलाश कर रही है। थाना अलीगंज अंतर्गत टांडा अकबरपुर मार्ग पर पेठिया गांव के निकट अपाची मोटर साइकिल और डंपर में भीषण सड़क दुर्घटना में आमने सामने हुई टक्कर में बाइक सवार दोनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुंची अलीगंज थाने की पुलिस ने दोनो घायल युवको रोहित निषाद और गोविंदा निषाद निवासी फत्तेपुर पकड़ी अकबरपुर को मेडिकल कालेज सद्दरपुर पहुंचाया दिया जहां दोनो की हालात गम्भीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष अलीगंज राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि डंपर और मोटर साइकिल को अभिरक्षा में लेकर डंपर चालक की तलाश की जा रही है।