Ayodhya

शराबियों के आतंक से त्रस्त हैं मालीपुर रेलवे क्रासिंग समीप के दुकानदार

 

मालीपुर, अम्बेडकरनगर। थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित रेलवे क्रासिंग के निकट नियम के विरूद्ध शराब के ठेका से आस-पास के लोगों में आये दिन नसेड़ियों के ताण्डव से रूबरू होना पड़ रहा है जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थलों पर शराब का ठेका न दिये जाने का प्राविधान है इसके बावजूद भी मालीपुर रेलवे क्रासिंग के निकट जहां ट्रेनों से सवारियों के उतरने और पकड़ने में यात्रियों का अधिकांश आवागमन लगा रहता है। ऐसी दशा में भी वहां आबकारी विभाग द्वारा ठेकेदार दुकान का लाइसेंस निर्गत किया गया है। इस शराब के ठेके पर नसेड़ियों का अधिकांश जमावड़ा लगा रहता है जो नसे में होकर गाली-गलौज हमेशा एक दूसरे को करते रहते हैं। इन शराबियों के आतंक से इर्द-गिर्द के दुकानदार भी काफी त्रस्त है। कई दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन नसेड़ियों में कुछ चोर उचक्के प्रवृत्ति के है जिनके द्वारा यात्रियों के साथ बदसलूकी और छिनैती की घटनाएं भी आमबात हैं। लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत भी जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार की जा चुकी है किन्तु गहरी पैठ वाले ठेकेदार के प्रभाव प्रलोभन में आकर किसी ने कार्यवाही तो दूर की बात है जांच करना भी उचित नहीं समझा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!