Ayodhya
इल्तिफातगंज नपं. अंसारगंज मोहल्ले के सभासद ने बांटे कम्बल
इल्तिफातगंज,अम्बेडकरनगर। स्थानीय नगर पंचायत में गरीबों में कम्बल वितरण कार्यक्रम जारी है। गत दिवस चमनगंज मोहल्ले में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को अंसारगंज मोहल्ले की सभासद द्वारा कम्बल वितरण किया गया। ज्ञात हो कि ठण्डक के मौसम में शासन द्वारा गरीबों के लिए कम्बल वितरण किये जाने का निर्देश निकायों के अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन को निर्गत है जिसके क्रम में इल्तिफातगंज नगर पंचायत में कम्बल वितरण शुरू किया गया है। शुक्रवार को मोहल्ला अंसारगंज के सभासद ने दर्जनों गरीबों को कम्बल उपलब्ध कराया। आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में जिन गरीबों को मिला उनके द्वारा प्रशंसा की जा रही है और कम्बल पाकर उनके चेहरे खिल गये।