Ayodhya

बाकरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से गायब चल रहे चिकित्सक,परेशान मरीज

 

अम्बेडकरनगर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाकरगंज पर तैनात चिकित्सक के लगातार गैर हाजिर होने के चलते यहां पहुंच रहे मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है। यहां से लौट रहे मरीज झोलाछाप चिकित्सक से इलाज कराने को विवश है। विदित हो कि जलालपुर तहसील के अति सुदूर ग्रामीण इलाका बाकरगंज में कोरोना काल के बाद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चालू किया गया। वर्तमान समय में यहां तैनात चिकित्सक लगातार गैर हाजिर चल रहे है। इनके अस्पताल नहीं आने से फार्मासिस्ट पुजारी लाल यादव मरीज की जांच कर दवा दे रहे थे किन्तु मरीजों के विरोध और शिकायत के बाद इन्होंने मरीजों की जांच कर दवा देने का काम बंद कर दिया। इससे संबंधित खबर हिन्दमोर्चा ने प्रकाशित किया था। गुरुवार को पड़ताल में फार्मासिस्ट पुजारी यादव लैब टेक्नीशियन विनोद अग्रहरी और स्टाफ नर्स शीशम मौजूद रहे। इसके बावजूद मरीज वापस लौट रहे थे। कालेपुर के रवि रसूलपुर बाकरगंज के शमशाद और अंजू , रसूलपुर के राम मिलन और कांदीपुर गांव के संजय जुखाम बुखार खांसी से ग्रस्त रहे। वापस लौट रहे मरीजों ने बताया कि यहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि डाक्टर नहीं है लिहाजा वापस जा रहा हूं। अब किसी झोला छाप चिकित्सक से इलाज कराना मजबूरी है। फार्मासिस्ट पुजारी यादव ने बताया कि अधीक्षक जलालपुर को नए डाक्टर की तैनाती अथवा फार्मासिस्ट को जांच और दवा देने के लिए अधिकृत करने का पत्र भेजा गया है। अधीक्षक डॉ जय प्रकाश ने बताया कि सीएमओ को दूसरे चिकित्सक की तैनाती के लिए पत्राचार किया गया है। फार्मासिस्ट मरीजों की जांच कर दवा देने के लिए अधिकृत नहीं है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!