रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर जिले में सक्रिय है ठगों का गिरोह
अंबेडकरनगर। जहां एक तरफ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार विभागों में नौकरी के लिए आन लाइन परीक्षा की व्यवस्था कर रखी है तो वहीं अब भी कुछ ऐसे ठगों की गैंग है जो बेरोजगार युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपया ऐंठ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के एक गांव का निवासी जिसके गैंग में लगभग आधा दर्जन जालसाज शामिल हैं रेलवे एवं पुलिस तथा सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए हड़प चुके हैं जिसका एक जीता जागता उदाहरण, जलालपुर के एक गांव का बेरोजगार युवक ने बताया कि मुझसे रेलवे में तृतीय श्रेणी में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए उक्त जालसाज ले लिया है और बताया कि जल्द ही प्रशिक्षण के लिए नियुक्त पत्र जारी होगा लेकिन जब मामला संदिग्ध लगा और पैसा मांगा तो खुलेआम धमकी देकर मोबाइल आफ कर लिया। उक्त युवक ने बताया कि इस गैंग का जालसाज अपने बेटे को लेकर वसूली करता है और इस गैंग में बिलवाई के पास एक गांव का निवासी भी इस जालसाज गैंग का सक्रिय सदस्य है ये सब लखनऊ से फर्जी नियुक्ति पत्र भेजवाने का कार्य करते हैं। मेडिकल मेमो भी जारी करवाया जाता है। इस तरह से लगभग पांच दर्जन बेरोजगार युवक विभिन्न जनपदों से इनका शिकार हो चुके हैं। उक्त जालसाज गैंग का जो सरगना है। उसका संपर्क एक रेलवे कर्मचारी से बताया जाता है जो फर्जी कागजात उपलब्ध करवाने का कार्य करते हैं। सबसे मजे की बात तो ये है कि ये सब सचिवालय में एक सीनियर आईएएस का रिश्तेदार भी बताते हैं और सचिवालय में नौकरी दिलाने का भी ठेका लेते हैं।