Ayodhya

कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के आवेदनों को निस्तारण का डीएम ने दिये निर्देश

 

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना कल्याण योजना के अंतर्गत तहसीलो में प्राप्त आवेदन पत्रों का शासनादेश में दिए गए निर्देशों के क्रम में जांच पूर्ण करते हुए 16 जनवरी तक निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों की कार्यशाला आयोजित कर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दें, जिससे कोई भी आवेदन तहसील स्तर से लंबित न रहे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!