Ayodhya

कुड़िया चितौना कल्पना की तहरीर पर 11 के विरूद्ध एफआईआर

 

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली कुड़िया चितौना निवासिनी कल्पना की तहरीर पर कुल 11 के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि सामूहिक बाग में उसका हिस्सा है जो मिलजुमला खाता के रूप में दर्ज है। इसी जमीन पर गांव के सुमन पत्नी मदन गोपाल नीतू पत्नी बृजेश, मदन गोपाल, बृजेश पुत्रगण वीरेंद्रनाथ, अनिल कुमार, रामसागर, विक्रमाजीत पुत्रगण माता बदल, प्रेमलता पत्नी विक्रमाजीत, रीना पत्नी अनिल कुमार और सुजीत पुत्र कामता प्रसाद आदि जबरिया जमीन पर मोरंग गिट्टी सीमेंट ईंट आदि रखकर अवैध कब्जा कर रहे है। 3 जनवरी को उक्त लोगों ने इसमें लगा हरा भरा वृक्ष काट लिया है। बीते 6 जनवरी को जब उक्त लोगों को अवैध कब्जा से मना किया गया तो उपरोक्त गाली-गलौज देते हुए मारपीट पर आमदा हो गए। सीओ के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त 11 लोगों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!