हादसे में युवक की मौत प्रकरण में पिकअप चालक के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा
अंबेडकरनगर। दुर्घटना में मृत युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पिकअप वाहन और चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना बीते 4 जनवरी को फैजाबाद मार्ग स्थित लाल ब्रदर्स के समीप घटित हुई थी। मृतक युवक के भाई कपिलदेव वर्मा निवासी अहिरौली थाना के पाण्डेय पकौली असंदहा ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई अमित बीते चार जनवरी को बाइक से अपनी बहन के घर जा रहा था। जब वह फैजाबाद मार्ग स्थित लाल ब्रदर्स के पास पहुंचा अज्ञात पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। दुर्घटना में भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हटाया लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।