विकलांग युवती के छेड़खानी मामले में आरोपी के विरूद्ध मुकदमा
अम्बेडकरनगर। थाना अकबरपुर क्षेत्र के मीरपुर शेखपुर निवासी एक विकलांग युवती के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घटना 23 दिसम्बर रात्रि 8 बजे की है। पीड़िता ने दिये तहरीर में अवगत कराया है कि वह अस्पताल में भर्ती मरीज रिस्तेदार को देखने गयी थी जैसे ही वह वापस होकर कोतवाली से चंद कदम दूरी स्थित पटेल नगर चौराहे पर पहुंची इसी दौरान कुलदीप पहुंचकर उसका हाथ पकड़ते हुए छेड़खानी करने लगा। बताया है कि आरोपी खैझरा का रहने वाला है। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाला। शोर मचाने पर वह हरकत करते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने कहा है कि आरोपी के हरकतों का वीडियो भी बन चुका है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध संख्या-0765/2024 भारतीय न्याय संहिता की धारा-352,351(3) व 74 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है। उक्त के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक से अग्रिम कार्यवाही के लिए जानकारी का प्रयास किया गया किन्तु उनके सीयूजी पर काल रिसीव नहीं हो सका।