श्रीराम इन्टर कालेज में बच्चों की कलाओं से लोग भाव विभोर
कादीपुर,सुल्तानपुर। सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील अन्तर्गत ग्राम बखरा जलालपुर में श्रीराम इन्टर मीडिएट कालेज में बच्चों ने इस तरह से अपनी कला को प्रदर्शित किया कि मंच पर देखने से ऐसा लग रहा था कि जैसे हकीकत में श्रीराम सीता और लक्ष्मण प्रकट हो गए हैं। बच्चों के इस तरह के अनोखा विज्ञान का कला, चित्रकला का प्रदर्शन किया कि यह अद्भुत नजारा था कि आंखें बच्चों के कला को हमेशा लालायित रहेगी। आप को हम यह बताते चलें कि श्रीराम इन्टर मीडिएट कालेज जलालपुर बकरा कादीपुर में मुख्य अतिथि डाक्टर एमपी सिंह विशिष्ट अतिथि डाक्टर सुशील कुमार पाण्डेय, विजय शंकर मिश्र, भास्कर एवं उपस्थित अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इन्द्र प्रताप पांडेय, संरक्षक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक महेश चंद्र, ब्लाक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कुड़वार दूबेपुर, अखण्ड नगर कादीपुर विशिष्ट आदि अतिथि उपस्थित रहे। वहीं दोस्तपुर नगर पंचायत के प्रतिनिधि रमेश सोनकर ने विध्यालय के बच्चों को क्रम वाइज मेडल देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया प्रथम स्थान आटोमेटिक व्रिज बना कर संगम दिखाया क्षितिज कुलदीप मौर्या, द्वितीय स्थान पर कुमारी सौम्या सिंह वंदना राव ,तृतीय स्थान पर राज गौतम राज वर्मा ने प्राप्त किया। वहीं चित्र कला में श्रेया मिश्रा ने स्कूल के अध्यक्ष की ही तस्वीर हूबहू उतार कर चित्र कला में प्रथम स्थान प्राप्त किया मानसी यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ विद्यालय के अध्यक्ष डाक्टर रामशिरोमणि मिश्र ने यह साबित कर दिया है कि अगर बच्चों को स्कूल कालेज में अच्छी शिक्षा दी जायेगी तो वो बच्चे हमेशा अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे और आगे बढ़ेंग। वहीं विद्यालय के कुछ बच्चियों ने श्रीराम सीता और लक्ष्मण के चित्र को ऐसे दर्शाया जैसे मानव इस कलयुग में भगवान श्रीराम खुद ही प्रकट हो गए हो। अभिभावक लोग इस कला को देखते ही रह गए।