Ayodhya
श्रवण धाम के विकास कार्यों का डीएम ने लिया जायजा
श्रवणक्षेत्र,अम्बेडकरनगर। श्रवण धाम के विकास व निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांने कार्यदाई संस्थाओं व सचिव को निर्देश भी दिये। जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को अचानक जिलाधिकारी अविनाश सिंह श्रवण धाम पहुंच गये जहां करोड़ों रूपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने वहां पहुंचने के पश्चात जगह-जगह निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया और कार्यदाई संस्था को उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि गुणवत्ता में गड़बड़ी पाये जाने पर कार्यवाही तय की जायेगी। उन्हांने सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त कराने के लिए सचिव और प्रधान को हिदायत दी कि यहां कहीं भी गंदगी नहीं रहनी चाहिए। लापरवाही कदापि बर्दास्त नहीं है। औचक निरीक्षण से जिम्मेदारों में खलबली मच गयी है।