Ayodhya
बस की जोरदार टक्कर से ननिहाल जा रहे युवक की मौत
टांडा ,अम्बेडकरनगर। ननिहाल से घर जा रहे युवक को बस ने मारी टक्कर , गम्भीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मृत्यु हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रार्थी मुखराज पुत्र सोमई निवासी ग्राम सेमरा पोस्ट रफीगंज थाना कटका का निवासी है। प्रार्थी का पुत्र विजय निषाद अपने घर से सभाजीत पुत्र भोला निषाद निवासी ग्राम रुढी थाना बसखारी के साथ ननिहाल से अपने घर जा रहा था शुकुल बाजार के पास पहुंचा था कि परिवाहन विभाग का बस हाईवे पर टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी का पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया। और सभाजीत भी घायल हो गये उन्हे उपचार हेतु सामुदायिक स्वा. केन्द्र बसखारी लाया गया। जहा मेरे पुत्र विजय निषाद को मृतक घोषित कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।