Ayodhya

बड़े बकायेदारों पर विद्युत विभाग की बरस रही कृपा, छोटों के काट रहे कनेक्शन

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। जहां सरकार द्वारा सभी लोगों को विद्युत कनेक्शन मुहैया करवाने के नाम पर अपनी पीठ थपथापाई जा रही है वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग द्वारा मनमानी करते हुए सरकारी विभागों समेत बड़े बकायेदारों को पर कृपादृष्टि रख मामूली बकाये पर आम नागरिकों का कनेक्शन काट दिया जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त भुगतान समाधान योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर निकली विद्युत की टीमों द्वारा तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाने और असफल रहने पर कनेक्शन काटने के करवाई की जा रही है और उपभोक्ताओं से ही विच्छेदन शुल्क के नाम पर 600 की पर्ची भी दे दी जा रही है। कस्बे के उस्मापुर निवासी सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले वेद प्रकाश की पत्नी ने बताया कि मात्र 8254 बिल बाकी होने के बाद विद्युत कर्मचारियों द्वारा कनेक्शन काट दिया गया। इस दौरान महिला ने पैसा जमा करने का समय मांगा किंतु कर्मचारियों ने आदेश का हवाला देते हुए कनेक्शन काट दिया। महिला ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं जो आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जिससे पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होगी। इसी प्रकार उस्मापुर के ही निवासी दीपचंद की पत्नी गुंजन ने बताया कि उसका पति बाजार में पल्लेदारी का काम करता है। चेकिंग के दौरान उसका लगभग 6907 रूपये का बिल बाकी था। काफी अनुनय विनय करने के तथा पति लौटने पर बिल जमा कराने का आश्वासन देने के बावजूद भी चेकिंग टीम द्वारा बिना समय दिए ही कनेक्शन काट दिया गया।इस संबंध में क्षेत्र के अवर अभियंता राजन सोनी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 5000 से अधिक बकाया बिल पर कनेक्शन में काटने की कार्रवाई की जा रही है जबकि इससे विरोधाभास रखते हुए उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 2000 से अधिक बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा जा रहा है। इसके लिए शासन से बाकायदा लिस्ट जारी की गई है। नियमानुसार 30 दिन से ज्यादा बिल बकाया होने पर विभाग को कनेक्शन काटने का अधिकार है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!